477 लीटर अवैध शराब व 210 लीटर स्प्रीट जब्त, एक गिरफ्तार
आराभुसाई व महुगाई टोला में उत्पाद विभाग की कार्रवाई
कटकमसांडी. उत्पाद विभाग ने अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय एवं परिवहन के विरुद्ध कटकमसांडी थाना क्षेत्र के आरा भुसाई एवं महुगाई टोला में सघन छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान में हजारीबाग व चतरा उत्पाद विभाग के लोग शामिल थे. छापामारी मंगलवार की रात 10 बजे से एक बजे तक चली. इस दौरान अवैध विदेशी शराब निर्माण और पैकेजिंग नेटवर्क का खुलासा हुआ. उत्पाद विभाग ने मटवारी निवासी विशेष कुमार सोनी को मौके से गिरफ्तार किया. वहीं छापामारी के दौरान 53 कार्टून में 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, छह जर्किन में 210 लीटर स्प्रीट, पांच लीटर कारामेल व अलग-अलग ब्रांड का लेबल, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम, अल्कोहल मीटर जब्त किया गया. इसके अलावा दो चारपहिया वाहन भी जब्त किये गये. इन वाहनों में अवैध विदेशी शराब लदा हुआ था. उत्पाद विभाग ने इस अवैध कारोबार में शामिल आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां एवं सुंदर मुंडा (सभी आराभुसाई निवासी) पर मामला दर्ज किया है. छापामारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक भुवनेश्वर नायक, सुमितेष कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष पांडेय, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह व हजारीबाग व चतरा जिला के सशक्त गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
