चलकुशा को अंचल का दरजा मिला

बरकट्ठा. नवसृजित चलकुशा प्रखंड को अंचल का दरजा मिल जाने से लोगों में हर्ष का माहौल है. चलकुशा को अंचल का दर्जा देने की मांग वर्षों से ग्रामीण कर रहे थे. विधायक प्रो जानकी यादव के प्रयास से चलकुशा अंचल की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. चलकुशा प्रखंड के लोगों का कार्य अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 5:03 PM

बरकट्ठा. नवसृजित चलकुशा प्रखंड को अंचल का दरजा मिल जाने से लोगों में हर्ष का माहौल है. चलकुशा को अंचल का दर्जा देने की मांग वर्षों से ग्रामीण कर रहे थे. विधायक प्रो जानकी यादव के प्रयास से चलकुशा अंचल की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. चलकुशा प्रखंड के लोगों का कार्य अब तक बरकट्ठा अंचल से संचालित हो रहा था. प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव ने चलकुशा अंचल को दर्जा दिलवाने के लिए विधायक को बधाई दी है.