मारपीट में महिला घायल

बरकट्ठा : मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर हुई. मारपीट में शबीना खातून 30 वर्ष (पिता मो यकुब अंसारी) ग्राम कोनहरा खुर्द निवासी घायल हो गये. इनका इलाज बरकट्ठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 2:50 AM

बरकट्ठा : मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर हुई. मारपीट में शबीना खातून 30 वर्ष (पिता मो यकुब अंसारी) ग्राम कोनहरा खुर्द निवासी घायल हो गये. इनका इलाज बरकट्ठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.