तीन लाख नकद व 15 लाख का जेवरात चोरी

घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

By SUNIL PRASAD | August 11, 2025 10:46 PM

कटकमसांडी. प्रखंड के लखनू टोला छलटा गांव में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी है. इस संबंध में पीड़िता अंशु कुमारी (पति धीरंजन कुमार) ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि तीन अगस्त को उनका पूरा परिवार हजारीबाग से बाहर गया हुआ था. जब बाहर से लौटे, तो घर के बाहर लगा ताला टूटा हुआ पाया. वहीं घर के भीतर प्रवेश करने पर सभी कमरों में सामान बिखरे मिले. अलमारी और बक्सा टूटा हुआ था. अंशु कुमारी के अनुसार, अलमारी में रखे सभी सोने-चांदी के जेवरात गायब थे. चोरी गये जेवर की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये होगी. वहीं बक्से में रखे करीब तीन लाख नकद और जरूरी दस्तावेज भी गायब थे. पीड़िता के अनुसार घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापामारी शुरू कर दी है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल है. कटकमसांडी थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस क्षेत्र में लगातार छापामारी अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है