दीपावली पर आतिशबाजी में 27 लोग झुलसे
हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में दीपावली की रात आतिशबाजी के दौरान 27 लोग झुलस गये
हजारीबाग. हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में दीपावली की रात आतिशबाजी के दौरान 27 लोग झुलस गये. जिनमें दस महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इनमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों का उपचार कर रही है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और पटाखों के उपयोग में सतर्कता अपनाने की अपील की है ताकि ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकें. कोर्रा के एक व्यक्ति झुलसा हजारीबाग. कोर्रा के सुधीर कुमार करंट लगने से झुलस गया. जिसका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वह घर में काम कर रहे थे. इसी दौरान करंट लगने से शरीर का बायां हिस्सा जल गया. बरवां गांव में अनियंत्रित कार घर में घुसा. महिला घायल बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरवां मोड़ के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. घटना में राहगीर ग्राम बरवां निवासी जमुनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाकर भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वाहन जेएच02एवाई 8371 मासीपीढ़ी की तरफ से बरकट्ठा की ओर जा रही थी. इसी बीच बरवां मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर घर में घुस गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
