देश के 25 लाख लाभुकों को दिया जायेगा नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन

हजारीबाग में 13% परिवार एलपीजी से वंचित, योग्य लाभुक कर सकते हैं आवेदन

By SUNIL PRASAD | January 8, 2026 9:56 PM

हजारीबाग. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश के 25 लाख योग्य लाभुकों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा. उक्त जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक सौरभ चंद्रा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि देश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित, स्वास्थ्य और किफायती खाना पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. जिन घरों में गैस सिलेंडर का कनेक्शन नहीं है, वैसे परिवारों को प्राथमिकता दी जायेगी. जरूरतमंद लाभुक अपने नजदीकी गैस वितरक के पास निशुल्क आवेदन कर सकते हैं या सीएसी केंद्र से ऑनलाइन आवेदन. आवेदक को बैंक खाता, राशन कार्ड और सभी परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड देकर केवाइसी कराना होगा. उन्होंने बताया कि हजारीबाग में चार लाख घरों में एलपीजी कनेक्शन हैं. जिसमें 1.93 लाख उज्जवला योजना के तहत हैं. हजारीबाग में 13 प्रतिशत परिवार एलपीजी से वंचित है. नि:शुल्क गैस कनेक्शन के लिए आवेदक को 13 बिंदुओं का घोषणा पत्र देना होगा. जिसे उज्जवला समिति द्वारा सत्यापित कर स्वीकृति दी जायेगी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुरली यादव, सीसीपी महाप्रबंधक वीणा कुमारी, हजारीबाग एलपीजी के विक्रय प्रबंधक विकास आनंद, आदित्य एस तिग्गा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है