नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगा

इचाक . एकल विद्यालय आरोग्य फांडेशन इंडिया के तत्वावधान में नेशनल मेडिकोज (एमएमओ) की ओर से चंदा स्थित मवि करितयातपुर परिसर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया. उदघाटन मुखिया सुनील कुमार मेहता ने किया. डॉ विवेकानंद ने कहा कि दांत हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है. इसकी देखभाल करनी चाहिए. राजकुमार पांडेय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:03 PM

इचाक . एकल विद्यालय आरोग्य फांडेशन इंडिया के तत्वावधान में नेशनल मेडिकोज (एमएमओ) की ओर से चंदा स्थित मवि करितयातपुर परिसर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया. उदघाटन मुखिया सुनील कुमार मेहता ने किया. डॉ विवेकानंद ने कहा कि दांत हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है. इसकी देखभाल करनी चाहिए. राजकुमार पांडेय ने बताया कि शिविर का उद्देेश्य संपूर्ण झारखंड को रोग मुक्त बनाना है. शिविर में विवेकानंद उपाध्याय व डॉ ओमप्रकाश के नेतृत्व में आसपास के लगभग 300 लोगों का इलाज किया गया.