कार से 190 लीटर स्प्रीट जब्त, चालक फरार

गश्ती दल ने पीछा कर पकड़ा

By SUNIL PRASAD | June 22, 2025 10:58 PM

चरही. चरही थाना क्षेत्र के चरही ओवरब्रिज के समीप मोहन होटल के पास से पुलिस ने एक कार (जेएच 010एसी-0333) से 190 लीटर स्प्रीट जब्त किया. एसआइ अभय आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार पानी वाला जार में 190 लीटर स्प्रीट भरकर रामगढ़ की ओर आ रही है. चरही पार करने के दौरान गश्ती दल ने कार का पीछा किया. भागने के क्रम में कार ओवरब्रिज के समीप मोहन होटल के पास डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. इस बीच चालक भागने में सफल रहा. पुलिस कार को जब्त कर थाना ले आयी है.

बहन के घर जा रहे युवक पर हमला, घायल

हजारीबाग. लौहसिंघना थाना क्षेत्र के अलफलाह कॉलोनी पगमिल निवासी परवेज आलम (पिता स्व मजहर हुसैन) को बहन के घर मिल्लत कॉलोनी जाने के क्रम में अज्ञात लोगों ने हमला कर घायल कर दिया. उसका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध लौहसिंघना थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसके अनुसार परवेज 20 जुलाई की रात 11 बजे अपनी बहन के घर जा रहा था. इसी दौरान घात लगाये लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया. परवेज ने पुलिस के समक्ष कहा है कि यह घटना पारिवारिक विवाद में कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है