अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 19 घायल
घायलों में अधिकतर नाबालिग
विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र में 15 अगस्त के दिन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इसके बाद 15 लोगों को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. दुर्घटना मोटरसाइकिल की टक्कर एवं अनियंत्रित होकर गिरने से हुई. घायलों में अमर कुमार (18 वर्ष, पिता गालो महतो), सौरभ कुमार (18 वर्ष, पिता टुकन महतो), कृष्ण कुमार महतो (17 वर्ष, पिता सुरेश महतो), कपिल कुमार महतो (17 वर्ष, पिता मानिक महतो) सभी कर्माटांड़, नितेश कुमार (17 वर्ष, पिता बुधन महतो ग्राम चिलगो), टीकन महतो (20 वर्ष), दिलीप कुमार (17 वर्ष, ग्राम कोठी), रवि कुमार (16 वर्ष, पिता श्यामलाल महतो ग्राम पिपराडीह), आशीष कुमार (15 वर्ष, ग्राम कोठी), राजू महतो (20 वर्ष, पिता फूलचंद महतो), सूरज कुमार (14 वर्ष, पिता रीतलाल महतो ग्राम चिचाकी), मुस्कान कुमारी (21 वर्ष, प्रकाश राम ग्राम चलनिया), संजय महतो (17 वर्ष, पिता लालचंद महतो), दिनेश महतो (19 वर्ष, पिता महावीर महतो), निरंजन कुमार (19 वर्ष, पिता हीरामन महतो ग्राम लहिया नारायणपुर), प्रकाश कुमार (20 वर्ष, पिता राजू महतो गोविंदपुर), सोनू कुमार (13 वर्ष, पिता मनोज साव), छोटू कुमार (20 वर्ष), पवन कुमार (20 वर्ष, पिता प्रभु राम, विष्णुगढ़) शामिल है. घायलों में अधिकांश नाबालिग हैं. अधिकतर दुर्घटना विष्णुगढ़-गोमिया पथ में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
