बंसल क्लासेस में स्कॉलरशिप टेस्ट 30 से
15हैज30में- निदेशक विजय गुरनानी जानकारी देते.हजारीबाग. मटवारी स्थित बंसल क्लासेस ने हजारीबाग के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन 30 नवंबर को किया है. विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को उपहार भी दिये जायंेगे. यह जानकारी निदेशक विजय गुरनानी ने दी. उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट वर्ग तीन […]
15हैज30में- निदेशक विजय गुरनानी जानकारी देते.हजारीबाग. मटवारी स्थित बंसल क्लासेस ने हजारीबाग के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन 30 नवंबर को किया है. विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को उपहार भी दिये जायंेगे. यह जानकारी निदेशक विजय गुरनानी ने दी. उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट वर्ग तीन से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए होगा. इसमें कोई भी विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. संस्थान में अनुभवी शिक्षकों द्वारा विज्ञान, मैथ, पीएसए, सोशल स्टडी, इंगलिश के अलावा फाउंडेशन कोर्स आइआइटी, पीएमटी, ओलंपियार्ड, जेइइ कराये जा रहे हैं. ऑनलाइन टेस्ट की भी सुविधा बच्चों को दी जा रही है. शनिवार को संस्थान में एक्सपिरिएंस योर सेल्फ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समें संस्थान के सभी बच्चों ने भाग लिया. श्याम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी प्रतिभा और रुचि के अनुसार स्टेज शो करवाना था. ताकि भविष्य में बच्चे उसी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके. इस मौके पर रवि रंजन, विभा सिन्हा, रंजीत सिंह, सुमित खेमानी उपस्थित थे. रतन, शुभम, आदर्श, हेमंत, प्रशांत, रोहन, खुशबू, सनी, मुकुल, प्रफुल, शालिनी, शिवानी, मानव, तानवी, आसमी ने उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया.
