झारखंड के खिलाडि़यों को अवसर की जरूरत : बाबूलाल मरांडी
10हैज60में- खिलाडि़यों व खेल प्रमियों को संबोधित करते झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी. चरही. चरही मासी मार्शल स्कूल मैदान मंे संताल समाज जुवान परगाना द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. मुख्य अतिथि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभागियों की कमी नहीं है बल्कि जरूरत है उन्हें निखारने की. उन्होने […]
10हैज60में- खिलाडि़यों व खेल प्रमियों को संबोधित करते झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी. चरही. चरही मासी मार्शल स्कूल मैदान मंे संताल समाज जुवान परगाना द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. मुख्य अतिथि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभागियों की कमी नहीं है बल्कि जरूरत है उन्हें निखारने की. उन्होने कहा कि विकास के लिए खेल के साथ-साथ शिक्षा भी महत्वपूर्ण है. जब तक विधाथियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जायेगी झारखंड का विकास असंभव है. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित मासी मार्शल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सराहा. कहा कम संसाधन के बावजूद भी आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विधार्थी के बीच शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. झारखंड की तसवीर बदलने के लिए हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है. झारखंड में जिन्हें न्याय नहीं मिला है उन्हें न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है. फाइनल मैच रोहिनिया बनाम चोरटांड़ के बीच खेला गया. इसमें रोहिनिया 4-0 से जीत हासिल की. विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनिल दयाल कुजूर, अध्यक्ष संतोष हंसदा ,उपाध्यक्ष राम किशोर मुर्मू, दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष बबलू कुमार, झाविमो जिला सदस्य दशरथ महतो, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर महतो,सरयू महतो,फादर सीरिल टोप्पो ,सिस्टर सिलबिया,सावना मरांडी, मार्सल बेसरा,धनेश्वर टुडू , विनय मरांडी,कपिल हेम्बोम सहित कई उपस्थित थे.
