छह होटलों से गिरफ्तार 17 को जेल
इनमें होटल संचालक, मैनेजर व स्टाफ भी शामिल
हजारीबाग. हजारीबाग फोरलेन बाइपास स्थित छह होटलों में देह व्यापार कराने में संलिप्त छह होटलों से गिरफ्तार 17 लोगों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. इसमें होटल संचालक, मैनेजर और कर्मी शामिल हैं. पकड़े गये होटल संचालक, मैनेजर व स्टाफ होटल सेवन डेज, होटल वर्णिका, होटल टू-इट, होटल स्पाइसी विल्ला, सिद्धि विनायक व होटल रुक्मिणी के हैं. एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि उक्त होटल संचालकों ने स्वीकार किया है कि युवक और युवतियों से मोटी राशि लेकर यौन गतिविधि के लिए रूम उपलब्ध कराते थे. एसपी ने कहा कि युवक-युवतियों को दो घंटे के लिए रूम दिया जाता था.
गर्भनिरोधक और एनर्जी पिल्स उपलब्ध कराते थे
एसपी ने बताया कि होटल संचालक सभी कपल को गर्भनिरोधक संसाधन, एनर्जी पिल्स सहित अन्य सामग्री देते थे. इसके बदले कपल से राशि वसूलते थे. पुलिस ने छापामारी के दौरान बिस्तर के नीचे, बेड पर और मैनेजर के काउंटर से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है.
होटल संचालक सहित 17 के खिलाफ प्राथमिकी
देह व्यापार कराने के आरोप में होटल संचालक सहित 17 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें होटल संचालक सिंचाई कॉलोनी दीपूगढ़ा के अजय कुमार, धीरज कुमार, होटल संचालक इचाक बरियठ के रंजीत कुमार, अजय कुमार, अंशु कुमार, होटल मैनेजर जगदीशपुर बडासी के शशि कुमार, इचाक बरियठ के युवराज मेहता, मैनेजर विष्णुगढ़ उपरैली मुरगांवों के शुभम कुमार, पश्चिम बंगाल के पुरलिया पाडा कैलयाही निवासी जयंत मांझी, चरही जरवा के दिलीप कुमार, होटल कर्मचारियों मे गिरिडीह चतरो देवडी के नवीन कुमार, मुफ्फसिल औरिया के विशाल कुमार, नूतन नगर के अजीत कुमार गुप्ता, बड़कागांव तालेश्वर गांव के बबलू कुमार, चरही हरहद के रामदेव कुमार महतो, मुफ्फसिल अमृतनगर के शुभम कुमार, बगोदर चौधरी बांध (गिरिडीह) के संजय कुमार साव शामिल हैं. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.होटलों से बरामद सामान : 43 कंडोम, 19 मोबाइल, नकद 41050 रुपये, 16 रजिस्टर, एक लैपटॉप, पांच सीसीटीवी डीवीआर, दो डायरी, रसीद, एक कार, होटल मालिकों को भुगतान की गयी राशि का स्क्रीन शॉट पुलिस ने जब्त किया है.
परिजनों को सौंप गये 30 कपल : एसपी ने कहा कि छह होटलों में छापामारी के दौरान 79 लोगों को पकड़ा गया था. जांच-पड़ताल के बाद 30 कपल को पीआर बांड भरवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
