1410 लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त, 22500 क्विंटल जावा नष्ट
झारखंड व बिहार उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई
चौपारण. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार के उत्पाद विभाग ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई की. छापामारी दल ने चौपारण के भगहर, भंडार, परसातरी, झारनो, अम्बातरी, चोंडी में चल रही दर्जनों शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में 1370 लीटर देसी एवं 40 लीटर विदेशी शराब सहित भारी मात्रा में शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त किया गया. वहीं 22500 क्विंटल जावा व महुआ को नष्ट किया गया. टीम ड्रोन के सहारे शराब भट्ठियों तक पहुंची. छापामारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने किया. छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, गया जिला से मद्य निषेध विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार व तकनीकी टीम, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह एवं सशस्त्र गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.
किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
चौपारण. बहेरा पुरनाडीह स्थित सीएससी फार्मा कार्यालय में किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. कार्यक्रम किरण दीप संस्थान एवं जरेडा द्वारा आयोजित किया गया. शिविर का उदघाटन जरेडा के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान, फॉर्मा प्रोड्यूसर के डायरेक्टर दीपक कुमार, सीइओ कैलाश साहू एवं सावित्री कुमारी ने किया. प्रशिक्षण में किसानों को सौर ऊर्जा और कुसुम योजना की जानकारी दी गयी. इसमें पुरुषों के साथ महिला कृषक भी शामिल हुए. आधुनिक तकनीक से कृषि करने वाले सदन साव, जुली कुमारी और धीरेंद्र सिंह को जरेडा की ओर से सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण में जीवलाल साव, रामसेवक दांगी, जितेंद्र कुमार प्रजापति, अरविंद कुमार, कुंती देवी, बैजंती देवी, ममता देवी, सविता देवी, रामनारायण साव, उषा देवी, माया देवी, आरती देवी, कौशल्य देवी सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
