भाजपा का घोषणा पत्र बना रामबाण

हजारीबाग : जयंत सिन्हा ने चुनाव के दौरान हजारीबाग लोस क्षेत्र के विकास के लिए घोषणा-पत्र जारी किया था. उन्होंने मतदाताओं को बताया कि आगामी पांच साल में वह क्या करनेवाले हैं. उन्होंने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का भरोसा दिलाया, ताकि उनकी आय दोगुनी हो. किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2019 1:15 AM

हजारीबाग : जयंत सिन्हा ने चुनाव के दौरान हजारीबाग लोस क्षेत्र के विकास के लिए घोषणा-पत्र जारी किया था. उन्होंने मतदाताओं को बताया कि आगामी पांच साल में वह क्या करनेवाले हैं. उन्होंने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का भरोसा दिलाया, ताकि उनकी आय दोगुनी हो. किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देने की बात कही.

हर प्रखंड में फसल भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाने की बात घोषणा पत्र में की. बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के प्लान को सार्वजनिक किया.घर-घर में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का वादा भी किया, जिसमें सभी घरों में बिजली, पानी, पक्का मकान, एलपीजी कनेक्शन और शौचालय देने की बात कही गयी. जयंत सिन्हा अपने वादों को आदिवासियों और मूलवासियों के बीच भी ले गये. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान जयंत सिन्हा की बातों का प्रभाव रहा.

Next Article

Exit mobile version