लोकसभा चुनाव 2019 : जयंत सिन्हा बोले, 2014 में मोदी की लहर थी, इस बार सुनामी है

हजारीबाग : केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने कहा है कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर थी. वर्ष 2019 में यह लहर सुनामी में बदल चुकी है. प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 23मई को महागठबंधन फ्लॉप शो साबित होगा और भारतीय जनता पार्टी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 6, 2019 4:01 PM

हजारीबाग : केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने कहा है कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर थी. वर्ष 2019 में यह लहर सुनामी में बदल चुकी है. प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 23मई को महागठबंधन फ्लॉप शो साबित होगा और भारतीय जनता पार्टी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनायेगी.

अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछे जाने पर श्री सिन्हा ने कहा, ‘वह मेरे पिता तुल्य हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. अब जनता ही तय करेगी कि उन्हें कितने वोट मिलते हैं.’ यह पूछे जाने पर कि उन्हें क्या लगता है, वह कितने मार्जिन से जीतेंगे, श्री सिन्हा ने कहा कि उनका काम जनता की सेवा करना है. चुनाव में जनता को तय करना है कि किसे कितने वोट से जिताती है. जनता की सेवा करना ही उनका अख्तियार है.

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी और उसके नेता सिर्फ अपने संकल्प के बारे में बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के प्रति जनता के दिल में जो विश्वास बना है, वह अद्भुत, अटूट और अतुल्य विश्वास है. लोगों का समर्थन भाजपा को मिलेगा और प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मोदी सरकार बनेगी.

Next Article

Exit mobile version