शांति समिति की बैठक में विधि व्यवस्था पर चर्चा, DJ के लिए लेनी होगी एसडीओ से अनुमति

– उड़ते धूलकणों से बचाव के लिए किया जायेगा पानी का छिड़काव बड़कागांव : बड़कागांव थाना परिसर में शांति समिति की दूसरी बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार व संचालन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने की. बैठक में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा, जेएसआई जगरनाथ चक्रवर्ती डाड़ीकलां के थाना प्रभारी धनंजय सिंह, बादम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 1, 2019 9:00 PM

– उड़ते धूलकणों से बचाव के लिए किया जायेगा पानी का छिड़काव

बड़कागांव : बड़कागांव थाना परिसर में शांति समिति की दूसरी बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार व संचालन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने की. बैठक में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा, जेएसआई जगरनाथ चक्रवर्ती डाड़ीकलां के थाना प्रभारी धनंजय सिंह, बादम के सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र पांडेय समेत प्रखंड के 23 पंचायतों के विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं लाइसेंसधारी सदस्य शामिल हुए.

सभी समितियों में अपने-अपने समस्याओं और विधि व्यवस्था की जानकारी दी गयी. शांति समिति की बैठक में विकास कार्य पर भी चर्चा की गयी. जुलूस मार्गों में जर्जर सड़कों को मरम्मत करने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में उप मुखिया रंजीत कुमार मेहता ने जुलूस मार्गो में बाधा पहुंचाने वाली अतिक्रमण व बिजली के झूलते तार की समस्याओं की जानकारी दी. इन समस्या के समाधान करने का निर्णय लिया गया. इंस्‍पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने सभी अखाड़ों के समितियों एवं डीजे संचालकों को कहा कि डीजे साउंड के लिए एसडीओ से अनुमति लेनी होगी.

जिनका अनुमति पत्र रहेगा उन्हीं को डीजे साउंड का उपयोग करना होगा. डीजे संचालक भी उन्हीं समिति को डीजे साउंड देंगे जिनका अनुमति पत्र रहेगा. डीजे साउण्ड भी बजाने के दौरान यह ध्यान रखा जाए, किसी को कोई आपत्ति ना हो. विवादास्पद गाने नहीं बजाया जाए.

थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि जुलूस मार्ग के लिए कोई नया रास्ता का उपयोग नहीं किया जायेगा. पहले से चली आ रही मार्ग पर ही जुलूस निकालेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सभी क्लब समिति के अध्यक्ष शांतिपूर्वक रामनवमी पर्व, जुलूस झांकी प्रदर्शन करने की आह्वान किया.

मौके पर पूर्व मुख्य विष्णु रजक, बसंती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बृजेश वर्मा, उप मुखिया रंजीत मेहता, बादम के पंचायत समिति सदस्य राजू महतो, यदु कुमार मेहता, बालेश्वर महतो, महेंद्र विश्वकर्मा, हरिशंकर, प्रसाद, गौतम वर्मा, नवीन ठाकुर, सरोज कुमार सोनी, लालमणि महतो, बनवारी साव, लखन तुरी, रंजीत चौबे, विनोद महतो, संतोष कुमार, शंभू वर्मा, बालेश्वर पांडेय, मो शमशेर आलम, कार्तिक महतो, ज्ञानी महतो सीताराम गोप, जितेंद्र कुमार, नरेश कुमार, बिंदेश्वरी प्रसाद, मनोज ठाकुर, राहुल कुमार, बालेश्वर महतो, प्रदीप कुमार, परमेश्वर साहू, घनश्याम प्रजापति, मेवालाल नाग, धनेश्वर महतो, दर्शन प्रजापति, मिथिलेश कुमार, संतोष राणा, रंजीत कुमार चौबे, संतोष राम, देव कुमार गुप्ता, संजय भुइयां, आजाद राम, सोनू कुमार, राज किशोर सोनी, गुड्डू कुमार सोनी, संतोष सोनी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version