जयंत सिन्हा पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

हजारीबाग : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के खिलाफ सोमवार को कोतवाली थाना में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी बड़गाईं के अंचलाधिकारी शैलेश कुमार के लिखित आवेदन पर दर्ज की गयी है. श्री सिन्हा 16 मार्च को आइआइएम (रांची) के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 8:26 AM
हजारीबाग : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के खिलाफ सोमवार को कोतवाली थाना में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी बड़गाईं के अंचलाधिकारी शैलेश कुमार के लिखित आवेदन पर दर्ज की गयी है.
श्री सिन्हा 16 मार्च को आइआइएम (रांची) के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे. उन्होंने अपने भाषण में लोगों व विद्यार्थियों से अगले पांच वर्ष का आशीर्वाद देने का अनुरोध किया था.
श्री सिन्हा के भाषण को पेन ड्राइव में आइआइएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीजिब वर्धन से लिया गया. उस भाषण को सुनने के बाद आदर्श आचार संहिता कोषांग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version