बरकट्ठा : चलकुशा थाना क्षेत्र में व्यक्ति की हत्या, चाचा से जमीन विवाद को बताया जा रहा कारण

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेडोकला के एक व्यक्ति की हत्या चलकुशा थाना क्षेत्र में कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना चलकुशा प्रखंड के ग्राम घोरबंधा- कोल्हुआ कुदर मार्ग के बीच की है. बताया जा रहा है कि कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. चलकुशा पुलिस ने ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 10:02 PM

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेडोकला के एक व्यक्ति की हत्या चलकुशा थाना क्षेत्र में कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना चलकुशा प्रखंड के ग्राम घोरबंधा- कोल्हुआ कुदर मार्ग के बीच की है. बताया जा रहा है कि कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. चलकुशा पुलिस ने ग्राम बेडोकला के केन्दुआ टोला महुआडांड़ निवासी संजय कुमार यादव (38 वर्ष) पिता नंदलाल यादव का शव गुरुवार की रात्री कोल्हुआकुदर स्कूल के समीप से बरामद किया है.

पुलिस को मौका ए वारदात पर मृतक की मोटरसाईकिल भी पड़ी मिली है. इस बाबत मृतक संजय यादव के पिता नंदलाल यादव ने चलकुशा थाने में एक लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है. प्राथमिकी में उन्होंने अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप गोतिया जिबलाल यादव पिता स्व मंगर यादव व उनके परिजनों पर लगाया है.

आरोप पत्र में लिखा है कि जिबलाल यादव के साथ हमलोगों का काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था. जिसको लेकर 23 नवंबर शुक्रवार की दोपहर को एक पंचायत होने वाला था. उक्त पंचायत को लेकर मेरा पुत्र संजय यादव पंचों को बुलाने के लिए सरिया गिरिडीह गया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में सुनसान स्थान पाकर उनलोगों ने बदले की भावना से उसकी हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया.

घटना के बाद उक्त रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर पड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इस बाबत चलकुशा थाने में कांड संख्या 39/18 के तहत मामला दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पुलिस हत्याकांड मामले की तहकीकात कर रही है.