सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी. हजारीबाग जिले के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन

सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे. हजारीबाग के विद्यार्थियों ने इस बार 12वीं की परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन किया है. जिले के संत जेवियर्स स्कूल की शालू शालिनी इस बार 97.2 प्रतिशत अंक के साथ जिले में टॉपर बनीं. वहीं अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी साइंस, आटर्स व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 3:23 AM

सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे. हजारीबाग के विद्यार्थियों ने इस बार 12वीं की परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन किया है. जिले के संत जेवियर्स स्कूल की शालू शालिनी इस बार 97.2 प्रतिशत अंक के साथ जिले में टॉपर बनीं. वहीं अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी साइंस, आटर्स व कॉमर्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रिजल्ट जारी होते ही बच्चों के अभिभावकों में भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बच्चों की सफलता पर मिठाइयां बांटे गये.

हजारीबाग : संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग की शालू शालिनी 97.2 प्रतिशत अंक लाकर विज्ञान संकाय में और अनुभव 97 प्रतिशत कॉमर्स संकाय में अंक लाकर जिला टॉपर बने. 12वीं सीबीएसइ का रिजल्ट आते ही स्कूल परिसर में खुशी की लहर दौड़ गयी. प्राचार्य फादर रौशनर खलको ने बताया कि विज्ञान संकाय में 119, कॉमर्स में 62 और कला संकाय से 29 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी विद्यार्थियों ने बेहतर अंक के साथ सफलता हासिल की.
विज्ञान संकाय में शालू शालिनी 97.2 प्रतिशत, ऋषि प्रिया 96, साक्षी जैन 95.4, बुशरा अहमद 95.4, रौशन 94.2, युक्ता मौर्य 94.2, शुभम सिंह 94, मो फैसल फारूकी 93.8, सत्य प्रभा रंजन 93.4, अमनप्रीत कौर 93.2, नीलांजन मलिक 92, अनिस 90.8, मल्लिका 90.8, प्रसून कुमार मिश्रा 90.8, शेख रब्बानी 90.8, कृषक रंजन 90.6, विजय लक्ष्मी 90.6, अमिशा वर्मा 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. कॉमर्स में अनुभव झुनझुनवाला 97 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बना. इसके अलावा संवित खंडेलवाल 94.4 प्रतिशत, रीति राठौर 94.2, रौनीत जैन छाबड़ा 93.8, दीक्षा रावत 93.6, हर्षित जैन 93.6,
साक्षी अग्रवाल 93.6, राजदीप सिंह 92.8, मुस्कान चौधरी 92.6, ऋषभ राज 92.6, शिवांगी शिकरवार 92.6, जसरूप कौर 90.8, अंकिता सोनल कुजूर 90.6, शशांक शेखर 90.4 एवं दीपा रानी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. कला में स्मृति राज 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी. आकांक्षा हर्ष 92.8, आकृति दास 92, तियाशा मुखर्जी 91.4, अभिनीत राज 90.4 एवं विभा रानी ने 90 % अंक प्राप्त किया है. प्राचार्य फादर रौशनर खलको ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. कहा कि विद्यार्थियों व शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम है कि तीनों संकायों में स्कूल के विद्यार्थियों ने अव्वल प्रदर्शन किया.