बेडम के रखोतिया वन का 10वीं वर्षगांठ मनाया गया
प्रखंड क्षेत्र के डुमर पंचायत के बेड़म गांव के रखोतिया वन की 10वां वर्षगांठ शुक्रवार को मनायी गयी
टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के डुमर पंचायत के बेड़म गांव के रखोतिया वन की 10वां वर्षगांठ शुक्रवार को मनायी गयी. सबसे पहले बेड़म के वन समिति अध्यक्ष रोहित प्रसाद, सिपाही परमेश्वर सहित गांव के सैकड़ों लोगों ने वृक्ष में पूजा अर्चना की. इसके बाद सभी ने रखोतिया वन के वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध पेड़-पौधे नहीं काटने का संकल्प लिया. सभी लोगों ने पेड़ पौधे अधिक लगाने की शपथ ली. पेड़-पौधों से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया. मौके पर जीवाधन प्रसाद, संदीप गंझू, पप्पू कुमार मंडल, भोला शर्मा, दिनेश्वर शर्मा, आनंद पांडेय, धनेश्वर महतो, दशरथ महतो, इंद्रजीत प्रसाद सिंह, महादेव मिस्त्री, मंगर महतो, गोपाल राणा, विजय गंझु, युगल किशोर प्रसाद, प्रिंस राणा सहित अन्य शामिल थे. कसियाडीह सामुदायिक भवन में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया चरही. प्रखंड के कसियाडीह, बिराखाप में केंद्रीय चावल अनुसंधान केंद्र मसीपीढ़ी की ओर से कसियाडीह सामुदायिक भवन में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया. 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने को है. इसी उपलक्ष्य में केंद्र एवं राज्य सरकार ने जनजाति गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय चावल अनुसंधान केंद्र के वरीय भू-वैज्ञानिक डॉ शिव मंगल, डॉ सौम्य ने जनजाति गौरव दिवस पर अपनी बातों से अवगत कराये. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज अपने आप में मजबूती के साथ खड़ा है. आज आदिवासी से सब कोई सीख रहा है. मौके पर अनूप तिग्गा, कांतिलाल हांसदा, प्रकाश टुडू, बिशुन मुर्मू, रीतलाल हांसदा, विनय कांत हांसदा, रवि हांसदा, महादेव हांसदा, छोटन सोरेन, बिरसा हांसदा, ममता सोरेन, अनीता हांसदा, बुधनी मुर्मू, रूपणी हेंब्रम, देनी हांसदा, पार्वती मरांडी, सलाखो मुर्मू, फुल्की हांसदा, देवंती बेसरा, अनामिका हांसदा, मारकुश तिग्गा व अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
