हजारीबाग : हाइवा ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत, बच्ची बची

हजारीबाग : नेशनल हाइवे – 100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर मेरू बीएसएफ कैंप के निकट एक हाइवा ट्रक जेएच बीडी- 5826 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल का नंबर जेएच 02 आर – 8099 है. मौके पर मुफस्सिल थाने के सुमन कुमार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 2:39 PM

हजारीबाग : नेशनल हाइवे – 100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर मेरू बीएसएफ कैंप के निकट एक हाइवा ट्रक जेएच बीडी- 5826 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल का नंबर जेएच 02 आर – 8099 है. मौके पर मुफस्सिल थाने के सुमन कुमार और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे.

मोटरसाइकिल सवार हाइवा के चक्के के नीचे फंस गया था. वहीं, इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर बैठी एक बच्ची बाल-बाल बच गयी.