ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया, दो की मौत
चौपारण-इटखोरी मार्ग पर घुमाट के पास दर्दनाक हादसा
चौपारण. चौपारण-इटखोरी मार्ग पर बारा मोड़ से आगे घुमाट के पास आठ दिसंबर की देर रात एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक घरेलू सामान लेकर लौट रहे थे. तभी चौपारण से इटखोरी की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतकों में ग्राम सूजी के अंकित कुमार सोनी (23 वर्ष, पिता महादेव पोद्दार) एवं झापा गांव के विजय साव (21 वर्ष, पिता घनश्याम साव) शामिल हैं. घटना के बाद एक युवक का शव ट्रक में ही फंस गया. वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में फंस गया. जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में दोनों गांव के लोग जुट गये. सूचना के बाद थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में कर थाना ले आये. पोस्टमार्टम के बाद एक ही एंबुलेंस से दोनों युवकों का शव मंगलवार को उनके गांव पहुंचा. शव देखते ही परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा. एक ही श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार : मृतक दोनों युवकों का एक ही मुक्तिधाम में अलग-अलग चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. यह हृदय विदारक घटना को देख हरेक की आंखें नम थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
