उपायुक्त ने समस्याएं सुनीं, कार्रवाई का दिया निर्देश

जनता दरबार में पेंशन, राशन कार्ड, आवास, आपूर्ति व भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतें आयीं

By SUNIL PRASAD | December 9, 2025 11:10 PM

हजारीबाग. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी फरियाद रखी. आवेदन दिया. उपायुक्त ने समस्याओं को गंभीरता से सुना. संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. जनता दरबार में पेंशन स्वीकृति, राशन कार्ड त्रुटि सुधार, आवास, आपूर्ति व्यवस्था, भूमि विवाद, रोजगार और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आयीं. उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन करने को कहा. मोहन कुमार ने कोल कंपनी द्वारा अधिग्रहित भूमि के बाद विस्थापन मुआवजा की मांग की. उपायुक्त ने कोल कंपनी से तुरंत रिपोर्ट मांगी. मनोहर साव ने पैतृक जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की. इस पर डीसी ने एसडीओ को शीघ्र कार्रवाई का आदेश दिया. पंचम महतो के सोलर पंप संबंधी आवेदन पर कृषि विभाग को सहयोग करने का निर्देश मिला. बड़कागांव में कोल कंपनी से प्रभावित रोशन कुमार की रोजगार मांग पर डीएएलओ व एसडीओ को कार्रवाई का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है