80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवती व तीन युवक गिरफ्तार

80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवती व तीन युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2025 10:50 PM

गुमला. जिले के बिशुनपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पकड़ा है. इसमें एक युवती व तीन युवक शामिल हैं. इन लोगों के पास से 80 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. अभी पुलिस चारों को थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार लोगों में शिवा कुमार साहू ( 22 वर्ष), रोजामत अंसारी (24 वर्ष), दीपक चीक बड़ाइक (22 वर्ष) व वर्षा रानी भगत ( 25 वर्ष) शामिल हैं.

बस की चपेट में आकर युवक घायल

गुमला. घाघरा-बिशुनपुर सड़क पर चापाटोली के समीप अज्ञात बस की चपेट में आने से सलगी पारापथर निवासी 26 वर्षीय रामधनी असुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से रोड पर चल रहे कार से बिशुनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद परिजन को खबर करते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया.

महिला को सांप ने डसा

रायडीह. थाना क्षेत्र पीबो गांव निवासी बसंत कुमार की पत्नी 45 वर्षीय रोशनी एक्का को सांप ने डस लिया. उनका इलाज सदर अस्पताल गुमला में हो रहा है. रोशनी एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के पीछे तरफ कपड़े सुखा रही थी. सोमवार शाम कपड़े उठाने के लिए गये थे. इस दौरान एक सांप ने मेरे पैर पर डस लिया. तभी मैं घर वालों की जानकारी दी और इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचे हैं.

दो चोरों को पकड़ पुलिस को सौंपा

गुमला. सदर प्रखंड क्षेत्र के खोरा पतराटोली में सोमवार को एक बंद घर में ताला तोड़ कर चोरी करते हुए रंगेहाथ दो लोगों को पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय सुनीता कुमारी ने बताया है कि घर का मालिक ईंट-भट्ठा पर गया है और उसके घर में रखे हुए बर्तन कपड़ा समेत घर के अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है