ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार युवक-युवती गये जेल
ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार युवक-युवती गये जेल
बिशुनपुर. बिशुनपुर पुलिस ने नशा के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में तीन युवक व एक युवती शामिल हैं. इनमें शिवा कुमार साहू डीएसपी रोड गुमला, रोजामत अंसारी राजा कॉलोनी गुमला, दीपक चीक बड़ाइक मुरली बगीचा गुमला और वर्षा रानी भगत कोरबा, छत्तीसगढ़ शामिल हैं. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि गुमला एसपी को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चारों को पकड़ा गया है. सूचना के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव, पुअनि महादेव यादव, हवलदार जयशंकर यादव, आरक्षी क्लेमेंट कंडुलना, महिला आरक्षी मीरा देवी व बिशुनपुर थाना के रिजर्व गार्ड थे. नशे के धंधेबाजों के पास से 85 ग्राम ब्राउन शुगर, चार पीस मोबाइल, एक कार व 61 सौ रुपये नकद बरामद हुआ है. 85 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत करीब चार लाख, 60 हजार रुपये है. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि एसपी को मिली सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक कार को रोका गया, जिसमें ये चारों पकड़े गये. चारों युवक-युवती पलामू से ब्राउन शुगर खरीद कर गुमला में बेचने केल लिए पलामू से बनारी, बिशुनपुर होते हुए गुमला जा रहे थे. छापेमारी के क्रम में घाघरा नेतरहाट रोड स्थित बिशुनपुर थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग की गयी. चेकिंग के क्रम में वाहन में सवार चारों व्यक्तियों को पकड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
