वासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की पूजा
चैती दुर्गा पूजा को लेकर गुमला का माहौल हुआ भक्तिमय
गुमला. गुमला में चैती दुर्गा पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर में दो स्थानों पर देवी मंडप में श्री चैती दुर्गा पूजा समिति व पालकोट रोड में आध्या शक्ति समिति द्वारा मां चैती दुर्गा की पूजा की जा रही है. मंगलवार को मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा की पूजा की गयी. पूजा व महाआरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया. पालकोट रोड में आध्या शक्ति चैती दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में अमित कुमार पुरी, तारा बाबा ने पूजा करायी गयी. यजमान के रूप में मुख्य संरक्षक रमेश कुमार चीनी थे. रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि गुमला जिले के सुख, शांति व समृद्धि के लिए गुमला में मां चैती दुर्गा पूजा की जा रही है. पूजा को लेकर गुमला का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. मौके पर अध्यक्ष दुर्जय पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक वर्मा काजू, सचिव रोहित राज, सह सचिव विकास सिंह राजपूत, अभय सिंह, अमित जायसवाल, उप सचिव नवनीत केसरी, आर्यन राज गुप्ता, विकास साहू, राहुल प्रसाद, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष हर्ष कसेरा, राज जायसवाल, अमित सिंह, उमंग राज जायसवाल, रोहित गुप्ता, सौरभ कुमार साहू, राजन साहू, विकास गुप्ता, राहुल कुमार, शंभु कुमार, रितेश कुमार, अमन कुमार, शुभम प्रसाद, प्रशांत पांडेय, आलोक सिंह, प्रसाद प्रभारी प्रियांशु कुमार, पंडाल प्रभारी संचित सिंह, संगीता देवी, सविंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, रजनीश कुमार मिंकू, अनीश पासवान, रोहित राज आदि उपस्थित थे.
मां में हैं ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों की शक्तियां : पंडित
गुमला. चैती दुर्गा पूजा समिति देवी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र तृतीया की पूजा पंडित प्रमोद मिश्रा व यजमान के रूप में विजय सोनी ने की. पंडित प्रमोद मिश्रा ने कहा कि मां दुर्गा का तीसरा रूप चंद्रघंटा है. नवरात्र के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. मां चंद्रघंटा का यह स्वरूप बेहद सुंदर, मोहक अलौकिक व शांतिदायक है. इस कारण इन्हें चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है. चंद्रघंटा का अर्थ चंद्रमा के आकार का घंटा होता है. मां चंद्रघंटा का मस्तक घंटे के आकर के अर्धचंद्र से सजे हुए हैं. मां चंद्रघंटा के हाथ में तलवार, त्रिशूल, धनुष व गदा से सुशोभित हैं. उनके रूप में ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों देवों की शक्तियां हैं. मां चंद्रघंटा की पूजन कार्य में समिति के सभी सदस्य भक्ति भाव से पूजा-अर्चना किये. पूजा के बाद महाआरती की गयी. महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. आयोजन में अध्यक्ष सुरेश मंत्री, सचिव सरजू प्रसाद साहू, संजीव उर्वशी, विजय सोनी, किशोर फोगला, राजीव कुमार, महेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, बृज फोगला, दामोदर कसेरा, रंजन सोनी, शंभु नारायण चौरसिया, प्रेम सागर जायसवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
