अलंकेरा गांव में 1992 से हो रही मां दुर्गा की पूजा

पालकोट प्रखंड के अलंकेरा में 1992 से श्री दुर्गा पूजा ग्रामीणों द्वारा की जा रही है.

By VIKASH NATH | September 23, 2025 8:46 PM

2011 तक फोटो रख पूजा की जाती थी

महीपाल सिंह, पालकोट

पालकोट प्रखंड के अलंकेरा में 1992 से श्री दुर्गा पूजा ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. माता रानी का पूजन का शुभारंभ गांव के ही पूर्व मुखिया बालेश्वर सिंह, स्व. गिरिवर सिंह, इंद्रनाथ सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, देव नारायण सिंह, सुरेश सिंह, अरुण सिंह व ग्रामीणों के सहयोग से 1100 सौ रुपये गांव वालों से चंदा करते हुए देवी मंडप में मां दुर्गा का चित्र स्थापित कर पूजन किया गया. इसके बाद 2012 में ग्रामीणों द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर पूजा की शुरुआत की गयी. तब से आज तक अलंकेरा गांव में श्री दुर्गा पूजा हो रही है. इस बार वर्तमान दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव राजेंद्र सिंह, सह सचिव राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, संरक्षक सोमनाथ सिंह, अरूण सिंह, सुरेश सिंह, चूड़ामणी सिंह, अलख नारायण सिंह, प्रदीप सिंह, पारस सिंह, रामप्रवेश सिंह व संयोजक इंद्रनाथ सिंह, देवनारायण सिंह, मोहन सिंह, छत्रपाल सिंह, रविंद्र नाथ सिंह आदि हैं. इसके अलावा अलंकेरा गांव में 31 सितंबर को सुबह दस बजे नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जो गत दस वर्षो से गांव में कमेटी द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा गांव में नवरात्र का पूजन के साथ माता के मंदिर में अखंड हरिकीर्तन रोजाना सुबह शाम ग्रामीणों द्वारा शुरू है. पूजन को सफल बनाने में पूरे गांव के अलावा आसपास पड़ोस गांव के लोग सहयोग दे रहें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है