दो लाख रुपये के लकड़ी का बोटा जब्त, तस्कर फरार

दो लाख रुपये की लकड़ी का बोटा जब्त, तस्कर फरार

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2025 9:41 PM

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ वन क्षेत्र से वन विभाग ने दो पिकअप में लदे लकड़ी का बोटा जब्त किया है. लकड़ी के बोटे की कीमत दो लाख रुपये से अधिक है. हालांकि लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहे. रेंजर जगदीश राम ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कुरूमगढ़ इलाके से अवैध तरीके से पेड़ के बोटा का परिवहन हो रहा है. इस सूचना पर तुरंत एक टीम का गठन किया गया और मुख्य सड़क पर घेराबंदी की गयी, तभी दो पिकअप गाड़ी में लदे लकड़ी के बोटे को जब्त किया गया. जगदीश राम ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार कार्रवाई हो रही है. गलत तरीके से पेड़ काटने वालों व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इधर गुमला के समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि कुरूमगढ़ इलाके से बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी होती रही है. कुरूमगढ़ रेंज के रेंजर द्वारा इस क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर लकड़ी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है.

तस्कर को लोगों ने पीटा कर पुलिस को सौंपा

गुमला. रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में एक गाय तस्कर को लोगों ने पकड़ कर पीटा, फिर पुलिस को सौंप दिया. गुमला बंद के दौरान बोलेरो गाड़ी में ठूंस कर पशुओं की तस्करी की जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने बोलेरो को रोका तो उसमें पशु लदे हुए मिले. इसके बाद दो तस्कर को गाड़ी से उतार कर पीटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है