टाटी जामटोली में खेत मे पड़ा मिला महिला का शव

टाटी जामटोली में खेत मे पड़ा मिला महिला का शव

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2025 9:04 PM

गुमला. कामडारा थाना के कुरकुरा थाना स्थित इचागुटटू पाहनटोली निवासी बिरसा सुरीन की 55 वर्षीय पत्नी चंपू सुरीन का शव गांव के टाटी जामटोली में खेत से सोमवार को कुरकुरा पुलिस ने बरामद कर किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के पुत्र बंधना सुरीन ने बताया कि मेरी मां शनिवार की शाम टाटी बाजार गयी थी, जो घर वापस नहीं आयी. सोमवार की सुबह गांव के लोगों ने खेत में महिला का शव देख कर इसकी जानकारी दी. सूचना पर जब जाकर देखें, तो खेत में शव पड़ा था, फिर पहचान करते हुए थाना को खबर की गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल कारणों का खुलासा होगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सांप ने छात्र को डसा, भर्ती

टोटो. गुमला प्रखंड के पनसो गांव में सांप ने 16 वर्षीय किशोर कुमार को पैर में डस लिया. इसके बाद परिजन ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि सोमवार के दोपहर करीब 12.30 में घर के आंगन में कुछ काम कर रहा था, तभी सांप ने उसके पैर में डस लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है