गुरु के बिना हम सब अधूरे : जयश्री कुजूर

शबरी कन्या छात्रावास में गुरु पूजन सह रक्षाबंधन उत्सव मना

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2025 10:22 PM

गुमला. वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड द्वारा संचालित शबरी कन्या छात्रावास तर्री गुमला में गुरु पूजन सह रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका जयश्री कुजूर, शबरी आश्रम कन्या छात्रावास की सचिव चंपा देवी, समिति सदस्य ललिता देवी, शोभा देवी व वनवासी कल्याण केंद्र गुमला जिला के पूर्व खेल प्रमुख हरिनारायण सिंह, वनवासी कल्याण केंद्र गुमला विभाग के संगठन मंत्री खेदू नायक ने दीप जला कर व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जयश्री कुजूर ने कहा कि गुरु के बिना हम सब अधूरे हैं. इसलिए गुरु की जितनी सेवा की जाये कम है. अतः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व राष्ट्र सेविका समिति वर्ष में एक बार आषाढ़ पूर्णिमा से सावन पूर्णिमा तक गुरु पूजन कार्यक्रम के तहत कई जगह कार्यक्रम आयोजन कर गुरु के प्रति समर्पण भाव को जागृत करती है. रक्षाबंधन कार्यक्रम के माध्यम से भाई-बहन के साथ समाज को भी एक सूत्र में बांधते हुए सामाजिक उत्थान की दृष्टि से रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया जाता है. विभाग संगठन मंत्री खेदू नायक ने रक्षाबंधन उत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए सभी बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को पढ़-लिख कर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने की जरूरत है. हरिनारायण सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर हरिनारायण सिंह के सौजन्य से शबरी आश्रम परिसर पर एक औषधीय आंवला पौधे लगाया गया. संचालन शबरी आश्रम की बहन चिंता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन आश्रम की सचिव चंपा देवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है