जलमीनार की टंकी क्षतिग्रस्त होने से नहीं मिल रहा पानी
जलमीनार की टंकी क्षतिग्रस्त होने से नहीं मिल रहा पानी
By Prabhat Khabar News Desk |
November 25, 2025 8:40 PM
...
पालकोट. प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी नगर के एक दर्जन से भी अधिक परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गुमला द्वारा गांधी नगर में लगभग तीन साल पहले जलमीनार लगायी गयी है. जलमीनार में जो टंकी लगायी गयी, वह घटिया निकला. कुछ दिनों बाद ही टंकी में छेद हो गया. नतीजा उक्त जलमीनार से कनेक्शन लेने वाले को घरों में पानी मिलना बंद हो गया. स्थानीय लोगों ने पेयजल एवं स्वच्छता पेयजल प्रमंडल गुमला व स्थानीय मुखिया को पेयजल समस्या की जानकारी दी है. लेकिन मुखिया व विभागीय उदासीनता से अब तक जलमीनार को शुरू नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को प्रभात खबर के समक्ष रखा है. ग्रामीणों ने बताया कि मुहल्ले में स्थानीय लोगों के अलावा किरायेदार ब्लॉक कर्मी व शिक्षक भी रहते हैं. जलमीनार बनने के बाद सभी को उससे कनेक्शन दिया गया. लेकिन कुछ दिन बाद ही टंकी में छेद होने के कारण पानी मिलना बंद हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया व पेयजल विभाग के जेइ को सूचना दी, लेकिन अभी तक दूसरी टंकी नहीं लगायी गयी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुहल्ले की पेयजल जैसी प्रमुख समस्या पर ध्यान देने और जलमीनार को दोबारा शुरू करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है