प्रखंड का दौरा कर समस्याओं से हुए अवगत

प्रखंड का दौरा कर समस्याओं से हुए अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 10:13 PM
प्रखंड का दौरा कर समस्याओं से हुए अवगत

डुमरी. सांसद पीए सह इंटक के लोहरदगा जिलाध्यक्ष आलोक साहू मंगलवार को डुमरी प्रखंड पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बाबा टांगीनाथ धाम स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र, जिला व प्रदेश के लोगों के लिए सुख, शांति व समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके बाद ब्लॉक परिसर में प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. कार्यकर्ताओं ने उनको प्रखंड में सड़क, बिजली, पानी, जमीन संबंधी, अस्पताल व डाॅक्टर की कमी समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया. इसमें जारी व जैरागी गांव में रेगुलर चिकित्सक की मांग की गयी. इसके बाद उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सीओ रामप्रवेश कुमार से मुलाकात कर जमीन संबंधी मामले की जानकारी लेते हुए समस्याओं का समाधान करने को कहा गया. जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि इस क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, जमीन समेत बहुत सी समस्याएं हैं. सबको समाधान करने का आश्वासन दिया गया. टांगीनाथ धाम परिसर में बड़ा ट्रांसफाॅर्मर लगवाने, बिजली व्यवस्था को सुधार करवाने, सीओ रामप्रवेश कुमार ने बताया कि जमीन संबंधित में बहुत सुधार हुआ है. सड़क के बारे में बताया कि दीना महुआ टोली से बेल्टोली, कांदा पाठ से टोपेटोली, औराटोली से डुलुसरना तक सांसद ने सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. इसका बहुत जल्द टेंडर होगा. इसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा. नवाडीह चौक से कुरूंद मोड़ तक बन रही सड़क को लेकर स्कूटी इंजीनियर से फोन पर बात की और नवाडीह चौक में लगभग 500 फीट अधूरी सड़क को जल्द पूरा करने को कहा. मौके पर अध्यक्ष राजेश्वर एक्का, अख्तर अली, फिरासत अली, मकबूल आलम, नारायण रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version