ग्रामीणों ने श्रमदान से दो किमी सड़क बनायी
ग्रामीणों ने श्रमदान से दो किमी सड़क बनायी
जारी. प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहे जारी प्रखंड के सीसीकरमटोली पंचायत अंतर्गत रेंगारी गांव के ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता और मेहनत की मिसाल पेश की है. ग्रामीणों ने चंदा कर श्रमदान से गांव की दो किमी लंबी सड़क की मरम्मत की. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड व जिला प्रशासन से अनेकों बार सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने कभी हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. सड़क की स्थिति काफी खराब थी. बरसात के दिनों में सड़क चलने लायक तक नहीं रहता है. आवागमन में भारी परेशानी होती थी. लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने के बाद खुद से चंदा व श्रमदान से सड़क बनाना पड़ा. अब इस सड़क से गांव के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी और बरसात के दिनों की कठिनाई खत्म होगी. वहीं मरम्मत के बाद जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने सड़क का उदघाटन किया. श्रमदान करने वालों में प्रकाश बड़ा, सरोज कच्छप, पीयूष बड़ा, पूनम कुजूर, वाल्टर, असीमा बड़ा, तेलेस्फर कुजूर, चंद्र कुजूर, संयुक्ता मिंज, सजीत उरांव, नीतिश टोप्पो, हिलारियुस उरांव सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
