विहिप व बजरंग दल की आक्रोश रैली आज

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल गुमला की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2025 8:25 PM

गुमला. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल गुमला की बैठक विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बंगाल के हिंदुओं, माताओं व भाइयों पर अत्याचार हो रहा है. बंगाल के एक समुदाय द्वारा हमला किया जा रहा है. उस अत्याचार के कारण हिंदुओं को वहां से पलायन करना पड़ रहा है. इससे वे अपने भारत में ही शरणार्थी हो गये हैं. बैठक मे निर्णय लिया गया है कि 20 अप्रैल को दोपहर तीन बजे बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा गुमला नगर में निकाली जायेगी. मौके पर विभाग संयोजक मुकेश सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक संतोष यादव, अमन राणा, अमित कुमार, बृज गोप, प्रकाश भगत, श्याम मंत्री, नितेश सिंह, मातृ शक्ति प्रमुख शैल सिंह, पूनम सिंह, मनीष कुमार मिश्रा, चंदन कुमार, नागमणि बाबा, जयंत प्रसाद, विकास कुमार सिंह, कुमार शानू, शिवम चौधरी, रामदेव सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

क्रिकेट खिलाड़ियों का किया गया स्वागत

बसिया. प्रखंड के कोनबीर स्थित खुदी चौक पर शनिवार को क्रिकेट खिलाड़ियों का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. गोड्डा जिले में गुमला जिला अंडर-16 क्रिकेट टीम से मैच खेल कर लौटने वाले रामजड़ी गांव निवासी नीलेश कंसारी, निकुम कुमार साहू, अंडर-14 ग्रुप से कोनबीर गांव के अर्नव मिश्रा, कलिगा गांव के आदित्य कुमार महतो, भागीडेरा गांव की पांच लड़कियां जो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला वुमेंस अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में उपविजेता बनी. टीम में दीपिका कुमारी, करिश्मा कुमारी, सोनी कुमारी, श्रुति कुमारी, विनीता कुमारी का स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम में समाजसेवी पंकज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर अंजनी मिश्रा, राजू राम, दीपक साहू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है