कोरोना संकट के बीच गुमला में विहिप और बजरंग दल ने किया 50 यूनिट रक्तदान

रक्तदान महादान है. इस संकल्प के साथ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने रविवार को गुमला के खरका पंचायत भवन में पांचवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक अजय कुमार ने दीप जलाकर किया. शिविर में कुल 50 यूनिट रक्तदान किया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2020 10:15 PM

गुमला : रक्तदान महादान है. इस संकल्प के साथ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने रविवार को गुमला के खरका पंचायत भवन में पांचवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक अजय कुमार ने दीप जलाकर किया. शिविर में कुल 50 यूनिट रक्तदान किया गया.

Also Read: Coronavirus Lockdown: बेंगलुरु के सड़क पर उतरे गढ़वा के सैकड़ों मजदूर

रक्तदान से पूर्व डीएस आनंद किशोर उरांव ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में लॉक डाउन होने के कारण लोग अस्पताल जाने में घबरा रहे है. ऐसी स्थिति में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाकर बहुत बड़ा योगदान दिया है. संघ के प्रचारक अजय कुमार ने कहा कि जिस परिस्थिति से देश गुजर रहा है. उस परिस्थिति के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

मौके पर एएसआइ अमित कुमार, तपेश्वर बैठा, मुकेश राम, लैब टेक्नेशियन कविंद्रनाथ भादुड़ी, मुकेश सिंह, शिवा गुप्ता, अजीत तिवारी, आशा उरांव, अनूप तिवारी, मुरली मनोहर मिश्र, सूरज केवट, प्रियांशु झा, मुकेश सोनी, आकाश ठाकुर, पवन केवट, श्याम मंत्री, मनोज वर्मा, रोहित खंडेलवाल, राकेश सिंह, अंजु किंडो,पूनम कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

इन लोगों ने किया रक्तदान

संघ प्रचारक अजय कुमार, विहिप अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, केशवचंद्र साय, मुकेश राम, सतीश केवट, प्रमोद यादव, प्रियांशु झा, अमन सेवा, रितेश वर्मा, कुंदन यादव, सुदामा देवांश, सुरेंद्र केवट, अक्षय मल पासवान, नरेश केवट, गंगाधर साहू, जापिया उरांव, कशिश कुमारी, सुरज साहू, नरेश ठाकुर, बिट्टू साहू, दिलीप ठाकुर, प्रहलाद कुमार, धीरज प्रसाद चौधरी, संध्या पासवान, देव भरत सिंह, चांदनी देवी, आकाश, संदीप, शुभम महतो, अजय सिंह, अतुल बैठा, दिनेश साहू, पवन केवट, रूपेश साहू, कैलाश ठाकुर, सुरेश्वर साहू, सुरेश कुमार, सचिन शर्मा, अभिमन्यु साहू, सागर केवट, रूपेश साहू, भिखेश्वर नागमणि, पंकज कुमार, संतोष राम, शेखर राम, रोहित साहू और सूरज ठाकुर.

Next Article

Exit mobile version