पेंशन योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों का सत्यापन करें : बीडीओ
पेंशन योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों का सत्यापन करें : बीडीओ
घाघरा. प्रखंड कार्यालय घाघरा में बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, पेंशन योजना समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा में बीडीओ ने विशेष रूप से पेंशन योजना का लाभ ले रहे सभी लाभार्थियों का सत्यापन करने का निर्देश दिया, ताकि वास्तविक पात्रों को ही योजनाओं का लाभ मिल सके. मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने व कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखने पर जोर दिया. बीडीओ ने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और किसी परिस्थिति में आम जनता को परेशानी न हो. इसको देखते हुए काम करें. बीडीओ ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये, ताकि योजनाओं का लाभ सही समय पर लाभार्थियों तक पहुंच सकें, मौके पर बीपीओ बेबी कुमारी, अशोक कुमार, आलोक सेन, विकास कुमार, विवेक कुमार, राजू उरांव, निर्मल उरांव आदि उपस्थित थे.
बैठक छह दिसंबर को
भरनो. प्रखंड कार्यालय सभागार भरनो में छह दिसंबर को एसआइआर से संबंधित सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी. यह जानकारी बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने दी. बीडीओ ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
