आत्मदाह करने पहुंचीं सब्जी दुकान चलाने वाली महिलाएं, डीसी ऑफिस पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, फिर जानें क्या हुआ

Vegetable Sellers Protest in Gumla: गुमला में सब्जी बिक्री करने वाली महिलाओं का गुस्सा आज फूट पड़ा. महिलाएं चंदाली स्थित गुमला समाहरणालय पहुंचीं और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश करने लगीं. तभी किसी ने उससे माचिस छीन लिया. महिलाएं क्यों डीसी ऑफिस पहुंचीं और क्या चेतावनी दी, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | July 21, 2025 6:35 PM

Vegetable Sellers Protest in Gumla| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला शहर के जशपुर रोड सड़क किनारे से प्रशासन ने सब्जी दुकानों को हटा दिया, तो आक्रोशित सब्जी विक्रेता महिलाएं सोमवार को चंदाली स्थित डीसी ऑफिस आत्मदाह करने पहुंच गयीं. ऐन वक्त पर गुमला अंचल के सीओ (अंचल अधिकारी) हरीश कुमार और महिला पुलिस वहां पहुंचीं. सब्जी विक्रेताओं को समझा-बुझाकर आत्मदाह करने से रोका. सीओ ने काफी देर तक दुकानदारों को समझाया. तब जाकर महिलाएं मानीं और आत्मदाह के निर्णय को वापस लिया.

महिला ने किया पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास

चंदाली स्थित गुमला समाहरणालय पहुंची सब्जी विक्रेता महिलाओं ने उपायुक्त से मुलाकात करने की मांग की. उपायुक्त उस वक्त कार्यालय में नहीं थीं. इसी क्रम में सब्जी विक्रेता महिलाएं बोतल में पेट्रोल लेकर समाहरणालय भवन में पहुंची. सभी सब्जी विक्रेता महिलाओं ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगाने की कोशिश करने लगीं. तभी उनसे माचिस का डिब्बा छीन लिया गया.

डीसी ऑफिस के बाहर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

इस क्रम में घंटों समाहरणालय भवन में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. घटना की जानकारी प्रशासन को मिली, तो सदर अंचल अधिकारी हरीश कुमार वहां पहुंचे. सब्जी विक्रेता महिलाओं ने कहा कि उन्हें पहले की तरह जशपुर रोड के किनारे दुकान लगाने की अनुमति दी जाये. अगर ऐसा नहीं है, तो सभी के लिए रोड के किनारे 8 बाई 4 की दुकान बनाकर आवंटित किया जाये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘गुमला शहर की सभी सड़कों से सब्जी दुकानों को हटायें’

महिलाओं ने कहा कि उन्हें वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर्याप्त स्थान नहीं है. शेड में गर्मी लगती है. समय-समय पर वहां कार्यक्रम होते रहते हैं. इससे दुकानदारी प्रभावित होती है. इतना ही नहीं, उन्होंने मांग की कि अगर जशपुर रोड से सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया है, तो गुमला शहर की सभी सड़कों से सब्जी दुकानों को हटाया जाये.

आत्मदाह करने पर अड़ी सब्जी विक्रेता महिलाओं को समझाते अंचल अधिकारी. फोटो : प्रभात खबर

दुकान मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन : देवकी

सब्जी दुकानदारों के आंदोलन का नेतृत्व कर रही देवकी देवी ने कहा है कि सब्जी दुकानदारों के लिए जब तक स्थायी दुकान की व्यवस्था नहीं हो जाती, यह आंदोलन जारी रहेगा. किसी भी कीमत पर सब्जी दुकानदार हटने वाले नहीं हैं. प्रशासन के कारण आज कई परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है. प्रशासन सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थायी दुकान की व्यवस्था करे.

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में डायन बिसाही का आरोप लगाकर विधवा के बाल काटे, निर्वस्त्र करके घुमाया, 20 हजार रुपए लिये

Air India Express News: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खेद जताया, रांची से जुड़ा है मामला

Dhan Ropni in Ranchi: मानसून की बारिश रुकी, तो खेतों में उतरे किसान, रांची में शुरू हुई धनरोपनी

Nowcast Weather Warning: सावधान! अगले 2 घंटे में रांची समेत 9 जिलों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट, तेज हवाएं भी चलेंगी