इलाजरत सेना जवान की मौत, सैनिकों ने दी सलामी
इलाजरत सेना जवान की मौत, सैनिकों ने दी सलामी
गुमला. गुमला प्रखंड के प्रस्तावित उवि पतिया कुलाबिरा में गुरुवार को सेना के जवान बंधु केरकेट्टा को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, बंधु केरकेट्टा अमर रहे के नारों से कुलाबिरा व गूंजता रहा. थाना क्षेत्र के कुलाबिरा बरटोली निवासी सेना के जवान बंधु केरकेट्टा सड़क दुर्घटना में शहीद हो गये. बंधु राजस्थान के गंगानगर में 12 गार्ड आर्मी में तैनात थे. वे छुट्टी में घर आये हुए थे. नौ मार्च को वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. नामकुम स्थित सेना के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, बुधवार को उनका निधन हो गया. इसको लेकर गुरुवार को स्कूल परिसर में समारोह आयोजित कर उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. स्कूली बच्चों ने शहीद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. स्कूल के प्राचार्य गोकुल साहू ने बताया कि बंधु 2011 में मैट्रिक इस स्कूल से पास किया था. उसके परिवार में उनकी मां, पत्नी व ढाई साल एक बेटा है. उनके बटालियन के जवानों द्वारा बरटोली में सलामी दी गयी. इस दौरान गांव में का माहौल गमगीन था. समाजसेवी भोला चौधरी ने कहा कि हमारे गांव के बंधु केरकेट्टा सेना में था, जो हमारे लिए गर्व की बात थी. उनकी मौत से पूरा गांव गम में है. मौके पर धर्मवीर लाल, उत्तम साहू, कुंवर बैठा, लोहरमैन साहू, बहादुर महली, चंदन लाल, बलदेव साहू, तीज मोहन साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
