अचानक सड़क कुत्ता आने से बुलेट व कार में हुई टक्कर, युवक घायल

शहर में झुंड में घूम रहे आवारा कुत्ते, बकरी, मुर्गी व बतख को बना रहे हैं निशाना

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2025 10:03 PM

गुमला. शहर के सिसई रोड में बीच सड़क पर अचानक से कुत्ता दौड़ जाने से बुलेट व कार की टक्कर हो गयी. इसमें बुलेट पर सवार युवक करमडीपा गुमला निवासी मनीष कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मनीष अपनी बुलेट से गुमला शहर की ओर जा रहा था. वहीं कार में गुमला शहर का एक व्यक्ति अपने बेटे को स्कूल पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान मदरसा के समीप एक आवारा कुत्ता अचानक से बीच सड़क पर दौड़ गया. कुत्ता को बचाने के चक्कर में मनीष का बुलेट अनियंत्रित हो गया. इस बीच सामने से आ रही कार से उसके बुलेट की टक्कर हो गयी. घटना में कार चालक की तत्परता से मनीष की जान बच गयी. कुत्ता के दौड़ने व बुलेट के बीच सड़क पर आने के साथ ही कार चालक ने कार को रोक दी. बुलेट सीधे कार की बोनट के नीचे आकर टकरायी, जिससे मनीष सड़क पर फेंका गया. मनीष ने भाग कर जान बचायी और चोटिल होने के कारण सड़क के किनारे बैठ गया. घटना में बुलेट का हैंडल और कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने मनीष को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों गुमला शहर में कुत्तों का झुंड घूम रहा है. झुंड में कुत्तों की संख्या करीब एक दर्जन है. पालतू बकरी, मुर्गी व बत्तख का शिकार कर रहे हैं. सड़क पर लोगों को भी परेशान कर रहे हैं. सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के कारण कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं. लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों से हो रही समस्या के समाधान के लिए ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है