पीवीटीजी क्षेत्रों में निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाओं को अविलंब पूरा करें : उपायुक्त
जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा बैठक
गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गुमला अंतर्गत जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में कार्यपालक अभियंता द्वारा जिले में संचालित पेयजल आपूर्ति योजनाओं, हर घर नल से जल उपलब्ध कराने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की प्रगति, आरएमएस मैपिंग, जलापूर्ति योजनाओं के हस्तांतरण व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे निर्माण व क्रियान्वयन कार्यों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की. उपायुक्त ने प्रखंडवार समीक्षा करते हुए कहा कि नल जल से कम आच्छादन वाले प्रखंडों में कार्य की गति में सुधार लाया जाये. जिन जलापूर्ति योजनाओं को शुरू हुए पांच वर्ष से अधिक समय हो चुका है या जिनमें तकनीकी खराबी है, उनकी मरम्मत कार्यों को 15वें वित्त मद का उपयोग करते हुए शीघ्र पूर्ण कराया जाये. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पीवीटीजी क्षेत्रों में निर्माणाधीन सभी जलापूर्ति योजनाओं को अविलंब पूरा किया जाये, ताकि उन क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल का लाभ निर्बाध मिल सके. उपायुक्त ने घाघरा व डुमरी प्रखंडों में बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की सफलता गांव-गांव तक स्वच्छ जल व स्वच्छता सुविधाओं के प्रभावी विस्तार पर निर्भर करती है. इसलिए सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाये रखते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गुमला के कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार मिश्रा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
