ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

एसडीपीओ ललित मीणा ने फिल्मी अंदाज में दोनों को पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2025 10:23 PM

डुमरी (गुमला). चैनपुर अनुमंडल के एसडीपीओ ललित मीणा ने मंगलवार को फिल्मी अंदाज में नशा के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.उनलोगों के पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. एसडीपीओ के नेतृत्व में डुमरी पुलिस ने नवाडीह चौक से एडिक एक्का (19) पिता जोहान एक्का के घर में मंगलवार की शाम को छापामारी की, जहां पर पुलिस को 11 पुड़िया और 2.96 ग्राम खुला ब्राउन शुगर घर से प्राप्त हुआ है. इस संबंध में एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि नवाडीह चौक के समीप एक घर में ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है और इसके शिकार स्थानीय युवक हो रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना को लेकर छापामारी की गयी, जहां 11 पुड़िया और 2.96 ग्राम खुला ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके साथ में एडिक एक्का (19) और अमित टोप्पो उर्फ बॉयलर को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि ये ब्राउन शुगर ये दोनों धंधेबाज कहां से लाये थे, इसकी छानबीन की जायेगी जो भी संलिप्त लोग हैं. उनलोगों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर थाना प्रभारी अनुज कुमार, एसआइ मनोज कुमार सहित पुलिस सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है