सिसई में अगल-अलग घटना में दो लोगों की मौत
सिसई में अगल-अलग घटना में दो लोगों की मौत
By Prabhat Khabar News Desk |
November 28, 2025 10:03 PM
...
गुमला. सिसई प्रखंड में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में सिसई थाना क्षेत्र के जुरा करंजटोली गांव निवासी 58 वर्षीय दुर्गा उरांव की रोड पार करने के दौरान अज्ञात कार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. दुर्गा उरांव घर में अकेले रहता था. सिसई में गुरुवार की शाम बाजार कर रोड पार कर रहा था और हादसे का शिकार हो गया. वहीं दूसरी घटना में सिसई प्रखंड के पुसो थाना क्षेत्र स्थित भुरसो गांव निवासी 26 वर्षीय प्रकाश साहू (पिता- जनक साहू) ने रस्सी के सहारे गुरुवार की देर रात्रि अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुसो थाना की पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेज पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजन सुशीला कुमारी ने बताया कि प्रकाश नशे की हालत में घर आया था और किसी बात को लेकर पत्नी रानी साहू से नोकझोंक हुई. इसके बाद रस्सी के सहारे घर फांसी लगा कर जान दे दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है