गुमला व बसिया में सड़क हादसे में दो की मौत

गुमला व बसिया में सड़क हादसे में दो की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2025 9:42 PM

गुमला. गुमला व बसिया में अगल-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बसिया प्रखंड की है, कोनबीर ऊपर चौक के पास रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर ट्रेलर ट्रक के धक्के से सिरबीड़ा गांव निवासी नटवर लोहरा (61) की मौत हो गयी. नटवर सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. गुमला ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची बसिया पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. इधर, दूसरी घटना शहर के रामनगर हनुमान मंदिर के समीप घटी. यहां तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने राह चल रही 55 वर्षीय पाचो उरांइन कुल्ही आंजन निवासी जो रामनगर में रहती थी, उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर फेंका गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि स्कूटी के धक्का लगने से वृद्ध महिला के एक पैर की हड्डी टूट गयी थी और गंभीर चोट लगी थी. वह शहर से सटी फसिया पंचायत के रामनगर में स्व सोमा उरांव के घर में रह कर देख-रेख किया करती थी. सोमा के परिवार वाले रांची में रहते हैं. उन्हें फोन से संपर्क किया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और स्कूटी को जब्त कर ली है. साथ ही उसमें सवार एक युवक को पकड़ थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है. स्कूटी में सवार दूसरा युवक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया स्कूटी में दो युवक नशे की हालत में सवार थे, जो करौंदी से तेज रफ्तार से गुमला शहर की ओर जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है