टोटो व नागफेनी में दो लोगों की मौत
टोटो व नागफेनी में दो लोगों की मौत
प्रतिनिधि, टोटो/सिसई गुमला से 10 किमी दूर टोटो के खटंगा के समीप सड़क हादसा हुआ है. इसमें 17 वर्षीय संदेश उरांव की मौत हो गयी. खटंगा गांव के बंधु उरांव के पुत्र संदेश उरांव टोटो से घर लौट रहा था. लौटने के क्रम में सरस्वती दुर्गा मंदिर के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. उसके साथ में दूसरे बाइक में उनके दोस्त थे जो संदेश उरांव को सदर अस्पताल लेकर पहुंचाये. जहां इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया. रांची रिम्स में इलाज के क्रम में संदेश उरांव की मौत हो गयी. इधर सिसई प्रखंड के नागफेनी के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. अज्ञात वाहन की टक्कर से पुसो थाना के दर्री गांव निवासी 18 वर्षीय अखिलेश भगत की जान गयी है. युवक सोमवार रात बाइक से गांव लौट रहा था. तभी हादसा हुआ. गंभीर हालत में उसे सिसई रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
