टाटा मैजिक को बचाने में पलटा गैस वाहन, चालक की मौत

टाटा मैजिक को बचाने में पलटा गैस वाहन, चालक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2025 10:15 PM

पालकोट. थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित निर्झर नाला के समीप गैस गाड़ी पलटने से चालक नालंदा जिला के सकरोंदा गांव निवासी अजय कुमार सिंह की मौत हो गयी. अजय कुमार अपने सहयोगी भतीजा कुणाल कुमार के साथ एमोनिमिया गैस से भरी गाड़ी (जेएच-01एफसी-0588) लेकर रांची से ओड़िशा झारसगुड़ा जा रहा था. इस दौरान पालकोट थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित निर्झर नाला के समीप सामने से आ रही एक टाटा मैजिक गाड़ी को बचाने के क्रम में गैस गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. गैस गाड़ी के चालक व सहयोगी गाड़ी के अंदर ही फंस गये. सहयोग तो किसी प्रकार गाड़ी से बाहर निकल गया. उसको हल्की-फुल्की चोट लगी. लेकिन चालक अजय कुमार सिंह की गाड़ी के अंदर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पालकोट थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते थाना प्रभारी तरुण कुमार, एएसआइ उधर महतो व प्रमोद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद जेसीबी मंगा कर गैस गाड़ी के अंदर से चालक अजय कुमार सिंह को निकाला गया. घटना के बाद लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी थी.

बाइक से गिर कर दो छात्र घायल

पालकोट. थाना क्षेत्र के जुराटोली के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. छात्र महेंद्र लोहरा व संदीप जोजो बाइक से पालकोट बागेसेरा जा रहे थे. दोनों किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान जुराटोली के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी और वे बाइक समेत सड़क पर गिर गये. घटना में संदीप जोजो का एक पैर टूट गया है. महेंद्र लोहरा को भी चोट लगी है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है