हिंडालको कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ट्रक ओनर

हिंडालको कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ट्रक ओनर

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2025 10:35 PM

गुमला. बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के बॉक्साइट माइंसों का माइनिंग चालान रोक दिया गया है, जिससे 1100 की संख्या में गुमला जिला अंतर्गत ऊपर पाट में आधा दर्जन बॉक्साइट माइंस में ट्रक लोड लेकर पिछले लगभग 10 दिनों से खड़े हैं. लोड होने के कारण ट्रक भी खराब हो रहे हैं. ट्रक मालिकों की कमर टूटती जा रही है. क्योंकि बरसात में वैसे ही ट्रक मालिकों को ट्रिप नहीं मिल रहा था. पिछले 10 दिनों से ट्रिप भी मार खा रहा है. सरकार को जो राजस्व की हानि हो रही है. वह अलग व ट्रक खड़ा कर पेपर का खर्च अलग लग रहा है. कुल मिला कर अभी तक सभी ट्रक मालिकों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा हजारों हजार लोडर, अनलोडर, ड्राइवर, खलासी, ट्रक मालिक, दुकानदार, बाजार सभी भुखमरी के कगार पर है. सभी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. क्योंकि लोहरदगा, गुमला, लातेहार की लाइफ लाइन ट्रक है और यह एक कड़ी है. ट्रक से ही पूरा व्यवसाय इन तीनों बाजारों का टिका हुआ है. इसको लेकर लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने कहा कि हिंडालको कान में तेल डाल कर सोया हुआ है. माइनिंग चालान नहीं देकर हजारों ट्रकों को पिछले 10 दिनों से खड़ा कर दिया गया है. इससे एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि लगभग 50 हजार लोगों के रोजी-रोटी पर संकट है. इसको लेकर एसोसिएशन अब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है