खाई में गिरा बॉक्साइट लदा ट्रक, चालक घायल

खाई में गिरा बॉक्साइट लदा ट्रक, चालक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2025 8:35 PM

बिशुनपुर. गुरदरी थाना के नेतरहाट घाटी स्थित जोहनडेरा के समीप बॉक्साइट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इसमें लोहरदगा सेन्हा निवासी चालक मौजिद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. ज्ञात हो कि प्रतिदिन की तरह वह बॉक्साइट लेने माइंस गया हुआ था. वहां से लौटने के क्रम में जोहनडेरा के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट नीचे खाई में गिर गया. चालक कुछ देर बेहोश रहा. होश आने के उपरांत बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर राहगीरों ने घटना की सूचना उक्त मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों को दी. इसके बाद चालकों ने रस्सी के सहारे घायल चालक को ऊपर सड़क पर लाया गया. इसके बाद 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

बाइक से गिर कर दो युवक घायल

गुमला. बांसडीह घाटी के समीप बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गये. घायलों में चांदगो निवासी प्रकाश मुंडा व सोमरा मुंडा शामिल हैं. लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला भिजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बाइक की टक्कर से दो घायल

गुमला. सदर थाना के डेवीडीह के समीप अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मारने से बंबोटोली खरका निवासी मिनी देवी व सनिया उरांव घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है