एसटी समुदायों से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : आशा लकड़ा

जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रखीं अपनी-अपनी समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2025 10:03 PM

घाघरा. घाघरा प्रखंड के तुरियाडीह गांव में शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्या आशा लकड़ा उपस्थित थी. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं व क्षेत्र की विकास आवश्यकताओं को रखा. ग्रामीणों ने अनियमित बिजली आपूर्ति, पेयजल संकट, सड़क की जर्जर अवस्था, मनरेगा कार्यों की धीमी प्रगति, राशन वितरण, धुमकुड़िया, आंगनबाड़ी सेवाओं व पेंशन जैसी योजनाओं में आ रही दिक्कतों को विस्तार से रखा. इस दौरान आयोग की सदस्या ने गंभीरता से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. सदस्या आशा लकड़ा ने कहा कि जनसंवाद का उद्देश्य सरकार व जनता के बीच की दूरी कम करना है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि ग्रामीण अपनी बात बिना किसी डर के रखें और प्रशासन उन पर त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन समस्याओं का समाधान संभव है, वैसी समस्याओं को तुरंत निबटाया जाये और जिनके लिए उच्च स्तर पर प्रस्ताव भेजना आवश्यक है. वैसी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर अग्रेषित किया जाये. कहा कि अनुसूचित जनजाति समुदायों से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी तरह की परेशानी संबंधित कोई भी मामला जिसमें कोई अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, तो आयोग को जानकारी ग्रामीण दे सकते हैं. आयोग मामले में संज्ञान लेकर काम करेगी. सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, रोजगार, पेंशन, वनाधिकार व महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विशेष चर्चा की गयी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन, घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश राम, पंसस रामवृत उरांव, आशीष सोनी, अशोक कुमार, सतीश बंसल, दीपांकर कुमार, घुड़ा उरांव, संतराम उरांव, सावित्री कुजूर, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है