ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2025 11:15 PM

चैनपुर. प्रखंड के बस स्टैंड के पास शनिवार की सुबह लगभग छह बजे राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ी में बाइक के साथ एक युवक का शव देख इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी. युवक को झाड़ी से निकाला गया. व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने के कुछ देर बाद युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम कॉलोनी निवासी घुनेश्वर कैथवार (22) के रूप में हुई. सोशल मीडिया से परिजनों को घटना की सूचना मिली. इसके कुछ देर बाद रोते बिलखते परिजन थाना पहुंच शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि घुनेश्वर फुटबॉल मैच खेलने चैनपुर आया था, जहां उसकी टीम उपविजेता बनी. घुनेश्वर एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी था. मैच के दौरान पहला गोल भी उसी ने मारा था. उपविजेता होने की खुशी में घुनेश्वर अपने दोस्तों के साथ गांव पहुंच कर जश्न मनाया. इसके बाद रात दो बजे अचानक ससुराल जाने के लिए घर से बाइक निकालने लगा. परिजनों ने बताया कि हमारे द्वारा काफी मना करने के बाद भी किसी की बात नहीं सुनी और नशे की हालत में ससुराल टीनटांगर जाने के लिए बाइक लेकर घर से निकल गया. शनिवार की सुबह व्हाट्सएप पर एक्सीडेंट में घुनेश्वर की मौत की सूचना मिली. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व घुनेश्वर का विवाह हुआ था. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है