सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2025 8:45 PM

डुमरी. थाना क्षेत्र स्थित बुधनी पुल के पास मंगलवार की शाम को एक बाइक (सीजी-14एमयू-8907) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गयी. हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. टक्कर लगते तीनों खेत की ओर जा गिरे. घटना में बाइक चालक संदीप भगत (22) (ग्राम नौगाई) के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गहरी चोट आयी है. जिसमें चमड़ी कट गयी. वहीं अमन केरकेट्टा (18) (ग्राम नौगाई) और सोशांति कुमारी (18) (लोहड़ा) को हल्की चोटें आयी है. हादसे के बाद मौके पर मौजूद पत्रकारों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को बाइक से तत्काल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्रभारी चिकित्सक डॉ अलबेल केरकेट्टा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायल अमन केरकेट्टा ने बताया कि वे तीनों अपने एक दोस्त को छोड़ने के लिए लोहड़ा गांव गये थे. दोस्त को घर छोड़ कर जब वे वापस लौट रहे थे. तभी बुधनी पुल के समीप मोड़ पर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक डिवाइडर से जा टकराये. जिसके बाद तीनों खेत में गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने पुलिस से सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और मोड़ पर चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है.

हादसे में दो लोग घायल

गुमला. तिगरा गांव के समीप सड़क हादसे में विजय पन्ना व मनीष पन्ना घायल हो गये. दोनों को गुमला सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दो बाइकों की टक्कर में दोनों घायल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है